सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एसएन सिंह के निर्देश पर एसआइ अरुण कुमार सिंह एवं लक्ष्मण राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से उठाया एवं ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर पूरी रफ्तार से बांका से पोखरिया की ओर जा रहा था इसी दौरान पुल के पार होते ही इस पर लदा चदरा डाला से बाहर निकल आया जिससे डाला ऊपर उठ गया और इंजन पलट गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
साथ ही ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर घायल हो गये, जिसका इलाज सदर अस्पताल बांका में किया जा रहा है. ट्रैक्टर साहबगंज के दिनेश भगत का बताया जा रहा है. लाश का अंत: परीक्षण करा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की छीनबीन की जा रही है.