बांका देवघर मुख्य मार्ग के दुम्मा से लेकर झारखंड के गोड्डा तक की सड़क को फोर लेन के लिए स्वीकृति मिल गयी है. जनता की वर्षों की मांग अब जाकर पूरा हुआ है. जल्द ही यह सड़क चौड़ी दिखेगी. साथ ही गांधी चौक, ढाकामोड़ चौक, पंजवारा चौक, भेड़ा मोड़ चौक, कटोरिया चौक सहित अन्य चौकों को भी सुंदर बनाया जायेगा. नवनीत, बांकानेशनल हाइवे के मानचित्र पर अब बांका भी दिखेगा. यह बिहार- झारखंड बॉर्डर(दुम्मा) के समीप से होते हुए कटोरिया, बांका, गांधी चौक, ढ़ाकामोड़, भेड़ा मोड़, पंजवारा होते हुए झारखंड के गोड्डा तक जुड़ेगा. यहां के लोगों का मानना था कि जब तक जिला मुख्यालय रेल मार्ग या फिर राष्ट्रीय राज मार्ग से नहीं जुड़ जायेगा तब यहां का विकास नहीं हो पायेगा. गुरुवार को प्रभात खबर से बात करते हुए जिले के डीडीसी प्रदीप कुमार ने बताया कि विगत 13 जून 2015 को नेशनल हाइवे के भागलपुर डिवीजन को इसे सौंप दिया गया है. जल्द ही यह मार्ग फोर लेन में तब्दील हो जायेगा. डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि जल्द ही इन सड़कों का मुआयना भागलपुर डिवीजन के अधिकारी करेंगे. उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग को नेशनल हाइवे में तब्दील होने के बाद क्षेत्र के पर्यटक स्थल मंदार का भी विकास होगा. इससे रोजी रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व में ही इस सड़क के नामों को भेजा गया था. जिसकी स्वीकृति आ गयी थी. उस स्वीकृति को भागलपुर डिवीजन को भेज दिया गया है.
BREAKING NEWS
नेशनल हाइवे से जुड़ा बांका, अब होगा विकास
बांका देवघर मुख्य मार्ग के दुम्मा से लेकर झारखंड के गोड्डा तक की सड़क को फोर लेन के लिए स्वीकृति मिल गयी है. जनता की वर्षों की मांग अब जाकर पूरा हुआ है. जल्द ही यह सड़क चौड़ी दिखेगी. साथ ही गांधी चौक, ढाकामोड़ चौक, पंजवारा चौक, भेड़ा मोड़ चौक, कटोरिया चौक सहित अन्य चौकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement