11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसार में आये हो तो कुछ अच्छे कर्म करके जाओ : भक्तानंद

फोटो 18 बांका 8 : संत सम्मेलन के जुलूस में शामिल संत गण प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर पंचायत के खगड़ा में दो दिन से चल रहे सद्भावना संत सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में हरिद्वार से संत प्रभु भक्तानंद के द्वारा संत वाणी सुनाया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस संसार […]

फोटो 18 बांका 8 : संत सम्मेलन के जुलूस में शामिल संत गण प्रतिनिधि, फुल्लीडुमरप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर पंचायत के खगड़ा में दो दिन से चल रहे सद्भावना संत सम्मेलन गुरुवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में हरिद्वार से संत प्रभु भक्तानंद के द्वारा संत वाणी सुनाया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस संसार में आये हो तो कुछ अच्छे कर्म करके जाअ, जिससे आत्मा को शांति प्रदान हो. अच्छे कर्म करो गरीब, असहाय को मदद करो, न्याय के मार्ग पर चाले. कार्यक्रम को सफल बनाने में खेसर बाजार से संत रामलगन प्रसाद भगत, विशेश्वर प्रसाद सिंह, अनुपलाल पासवान, घनश्याम मंडल, सुशील पंडित, चुन्नी सिंह, राम भजो सिंह, आनंदी मंडल, चंदर पासवान, रामधारी प्रसाद सिंह, परशुराम व शिवजी आदि उपस्थित थे. विधायक का क्षेत्रीय दौरा 22 से फुल्लीडुमर. विधायक गिरिधारी यादव 22 जून से एक सप्ताह तक कई पंचायतों का दौरा करेंगे. यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह व चंद्रवंशी ने दी. तीन माह बाद भी नहीं मिल धान की राशि फुल्लीडुमर. प्रखंड के खेसर पैक्सों में लिए गये धान की राशि का तीन माह गुजर जाने के बाद भी किसानों के खाता में राशि नहीं आने से किसान नाराज है. किसान विनोद भगत, रामेश्वर प्रसाद भगत, पंकज भगत, उदय मंडल, गौतम मंडल, प्रदीप चौधरी, मनोज सिंह आदि ने बताया कि 12 से 15 किसानों की राशि संबंधित बैंक साहेबगंज में एसएफसी द्वारा भेज दी गयी है, लेकिन को-ऑपरेटिव बैंक साहेबगंज के प्रबंधक किसानों के खाते में राशि नहीं भेज रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें