11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23वें दिन भी जारी रही गृहरक्षकों की हड़ताल गृहरक्षकों ने किया भिक्षाटन

बांका: अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की हड़ताल शनिवार को 23 वें दिन भी जारी रही. जवान अपनी मांगों पर तटस्थ हैं. शनिवार को होमगार्ड के जवानों ने दिन में भिक्षाटन किये, जबकि शाम को मशाल जुलूस निकाला गया. हड़ताल का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव […]

बांका: अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की हड़ताल शनिवार को 23 वें दिन भी जारी रही. जवान अपनी मांगों पर तटस्थ हैं. शनिवार को होमगार्ड के जवानों ने दिन में भिक्षाटन किये, जबकि शाम को मशाल जुलूस निकाला गया. हड़ताल का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद यादव व संघ के जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने किया. नेतृत्वकर्ता ने सरकार के उदासीन रवैये पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षित होमगार्ड अपने जीवन को जोखिम में डाल कर 24 घंटे सरकार के लिए काम करते रहते हैं.

विधि व्यवस्था को चुस्त करने में जितना योगदान सुरक्षा कर्मी का है उतना ही योगदान हमारा भी है. लेकिन इस बढ़ती महंगाई में सुविधा के नाम पर मात्र 300 रुपया मिलता है. वर्तमान नीतीश सरकार और होमगार्ड के प्रधान सचिव वादाखिलाफी, तानाशाही और शोषण कर रहे हैं. अगर यह लोग मांगों को नहीं मानते हैं तो आगामी नौ जून को पटना के गांधी मैदान से जन सैलाब निकल कर बिहार सरकार को घेरेगी.

संघ के सचिव विभाष कुमार झा ने कहा कि होमगार्ड अब तक संयम में रहकर संवैधानिक व्यवस्था के तहत अपना प्रदर्शन कर रही है. शाम को केंद्रीय समिति बिहार पटना के द्वारा संघ के संरक्षक सोम प्रकाश और केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर को मुख्यमंत्री के आदेश पर गिरफ्तार करने के आह्वान पर मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस होमगार्ड के कार्यालय से निकल कर पूरे शहर होते हुए स्थानीय गांधी चौक पर समाप्त किया गया. इस दौरान भूदेव यादव, बाल मुकुंद सिंह, त्रिलोक कुमार, कंपनी प्रसाद यादव, उमेश गुप्ता, सुबोध यादव, वचनेश्वर मंडल, शशिकांत झा, अवध किशोर यादव, हीरालाल ठाकुर, कैलाश पासवान, कैन्हाय मरांडी, सचिदा महतो, श्रीधर मंडल सहित कई अन्य होमगार्ड के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें