विधि व्यवस्था को चुस्त करने में जितना योगदान सुरक्षा कर्मी का है उतना ही योगदान हमारा भी है. लेकिन इस बढ़ती महंगाई में सुविधा के नाम पर मात्र 300 रुपया मिलता है. वर्तमान नीतीश सरकार और होमगार्ड के प्रधान सचिव वादाखिलाफी, तानाशाही और शोषण कर रहे हैं. अगर यह लोग मांगों को नहीं मानते हैं तो आगामी नौ जून को पटना के गांधी मैदान से जन सैलाब निकल कर बिहार सरकार को घेरेगी.
संघ के सचिव विभाष कुमार झा ने कहा कि होमगार्ड अब तक संयम में रहकर संवैधानिक व्यवस्था के तहत अपना प्रदर्शन कर रही है. शाम को केंद्रीय समिति बिहार पटना के द्वारा संघ के संरक्षक सोम प्रकाश और केंद्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर को मुख्यमंत्री के आदेश पर गिरफ्तार करने के आह्वान पर मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस होमगार्ड के कार्यालय से निकल कर पूरे शहर होते हुए स्थानीय गांधी चौक पर समाप्त किया गया. इस दौरान भूदेव यादव, बाल मुकुंद सिंह, त्रिलोक कुमार, कंपनी प्रसाद यादव, उमेश गुप्ता, सुबोध यादव, वचनेश्वर मंडल, शशिकांत झा, अवध किशोर यादव, हीरालाल ठाकुर, कैलाश पासवान, कैन्हाय मरांडी, सचिदा महतो, श्रीधर मंडल सहित कई अन्य होमगार्ड के जवान शामिल थे.