13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया, बेलहर व चांदन में गहरी पैठ जमाना चाह रहे नक्सली

फोटो है : फोटो संख्या 4 बांका 9: मांझीडीह मुठभेड़ का दृश्य (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, कटोरिया बांका जिले का सबसे बड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना के बाद से ही नक्सली नेता पुराना हिसाब चुकता करने एवं इलाके में अपनी पैठ मजबूत करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं. नक्सली संगठन द्वारा आहूत बंदी का कटोरिया व चांदन प्रखंड […]

फोटो है : फोटो संख्या 4 बांका 9: मांझीडीह मुठभेड़ का दृश्य (फाइल फोटो)प्रतिनिधि, कटोरिया बांका जिले का सबसे बड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना के बाद से ही नक्सली नेता पुराना हिसाब चुकता करने एवं इलाके में अपनी पैठ मजबूत करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं. नक्सली संगठन द्वारा आहूत बंदी का कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में कोई प्रभाव पहले नहीं रहता था, लेकिन गत 21 मार्च 2012 को नक्सली बंदी के दिन ही दिनदहाड़े सूइया बाजार में बाइक सवार नक्सलियों ने हमला कर जबरन बाजार बंद करा दिया था. लोगों में भय व दहशत पैदा करने एवं पुलिस को खुली चुनौती देने के उद्येश्य से सूइया बाजार में चार वाहनों को भी जला दिया था. गत 18 सितंबर 2014 को सूइया ओपी क्षेत्र के तेतरिया बाजार में भी बंद को प्रभावी बनाने हेतु नक्सलियों ने हथियार लहरा कर न सिर्फ अपनी उपस्थिति व सक्रियता दिखायी, बल्कि लोगों में दहशत भी पैदा कर दिया. इसी तर्ज पर नक्सली कई बार बंदी के दौरान कटोरिया, चांदन एवं भैरोगंज बाजार में भी दहशत फैलाने की योजना बना चुके हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता की वजह से वे इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं. ज्ञात हो कि गत 26 फरवरी 2011 को जयपुर ओपी क्षेत्र के मांझीडीह गांव में हार्डकोर नक्सलियों और पुलिस के बीच लगभग सात घंटे तक लगातार मुठभेड़ चली थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने छह नक्सलियों को मार गिराया था, जबकि एक को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें