11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में गिरी घर की दीवार

बौंसी. तेज आंधी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी ने किसानों को काफी क्षति पहुंचाई है. मुख्य सड़क पर कई जगह पेड़ गिरे जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. बौंसी बाजार सहित ग्रामीण फीडर के तहत डैम एवं श्यामबाजार में भी बिजली की आपूर्ती बदहाल हो गयी है. तापमान गिरने से लोगों […]

बौंसी. तेज आंधी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. आंधी ने किसानों को काफी क्षति पहुंचाई है. मुख्य सड़क पर कई जगह पेड़ गिरे जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. बौंसी बाजार सहित ग्रामीण फीडर के तहत डैम एवं श्यामबाजार में भी बिजली की आपूर्ती बदहाल हो गयी है. तापमान गिरने से लोगों ने राहत की सांस अवश्य ली है. प्रखंड के समीप जयकांत कुमार के घर का दिवार गिर गया एवं घर भी क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. हड़ताल पर गये अस्पताल के संविदा कर्मी बौंसी. रेफरल अस्पताल में संविदा पर बहाल रेफरल अस्पताल के कर्मी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. अस्पताल में कर्मियों ने मांगों के समर्थन में सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने नारे बुलंद किये. आशा, ममता, डाटा ऑपरेटर, आदि कर्मचारी इसमें शामिल है. हड़ताल के अगुवाई में स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, लेखापाल जितेंद्र कुमार, उत्तम कुमार सहित काफी संख्या में आशा एवं एनएनएम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें