11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 माह में नहीं बनी सड़क

बौंसी: 15 माह बीत जाने के बाद भी डैम रोड का निर्माण नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मालूम हो कि 23 करोड़ 12 लाख की राशि से इस सड़क का निर्माण होना है. देवघर के इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा टेंडर लेने के बाद 26 फरवरी 14 से […]

बौंसी: 15 माह बीत जाने के बाद भी डैम रोड का निर्माण नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. मालूम हो कि 23 करोड़ 12 लाख की राशि से इस सड़क का निर्माण होना है. देवघर के इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा टेंडर लेने के बाद 26 फरवरी 14 से इसका कार्य किया गया. संवेदक द्वारा सबसे पहले पुरानी सड़क को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया. उसके बाद डब्लू बीएम के बाद स्टोन डस्ट दिया गया.
इसके बाद से अब तक सड़क निर्माण में कोई कार्य नहीं होने से यह डस्ट हवा के साथ-साथ उड़ने लगा है. इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बौंसी के डैम रोड के व्यवसायियों को हो रही है. मोबाइल दुकानदार दीपक भगत, कुंदन कसेरा, रजनी भगत, कृष्ण कुमार, सुभाष जायसवाल, दवा व्यवसायी मनीष अग्रवाल, राजीव पासवान, हेमंत कबीर आदि ने बताया कि धूल की वजह से दुकान में रखे मोबाइल उसके एसेसरीज, लैपटॉप, कंप्यूटर एवं दवा दुकान में रखी दवा खराब हो रही है. करीब चार माह पूर्व बौंसी के व्यवसायियों द्वारा विरोध करने पर संवेदक द्वारा कुछ दिनों तक डैम रोड में पानी का छिड़काव किया गया जो धीरे-धीरे फिर बंद कर दिया गया. उधर डैम रोड में उड़ रहे धूल से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही इस सड़क का या तो निर्माण कराया जाये या इसमें पानी का छिड़काव किया जाये ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.
कहते हैं अधिकारी
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता सिद्धेश्वर सिन्हा ने बताया कि संवेदक से इसकी जानकारी ली गयी, तो उन्होंने बताया कि अलकतरा नहीं मिलने की वजह से सड़क का निर्माण कार्य बाधित है. संवेदक को पुन: रिमांइडर कराया जायेगा साथ ही टैंकर से पानी का छिड़काव की व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें