11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत किसानों की बन रही सूची, जांच की मांग

फुल्लीडुमर. प्रखंड के सभी क्षेत्रों में हुई ओला वृष्टि व अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा से पीडि़त किसानों के लिए क्षतिपूर्ति के रूप में अनुदान राशि देने की घोषणा कर दी गयी है. इसी को लेकर प्रखंड के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता नीरज कुमार के अध्यक्षता में दो मई को बैठक हुई थी. बैठक में वरीय […]

फुल्लीडुमर. प्रखंड के सभी क्षेत्रों में हुई ओला वृष्टि व अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा से पीडि़त किसानों के लिए क्षतिपूर्ति के रूप में अनुदान राशि देने की घोषणा कर दी गयी है. इसी को लेकर प्रखंड के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता नीरज कुमार के अध्यक्षता में दो मई को बैठक हुई थी. बैठक में वरीय उप समाहर्ता नीरज कुमार के अलावे बीडीओ दुनिया लाल यादव, सीओ मोती लाल पासवान, बीएओ अरुण कुमार दास के अलावे पंचायत कृषि सलाहकार, प्रखंड कृषि समन्वयक, हल्का कर्मचारी उपस्थित थे. बैठक में सलाहकारों एवं प्रखंड कृषि समन्वयक को नीरज कुमार ने निर्देश दिया कि सही किसानों का चयन कर अनुदान की राशि देनी है. सभी किसानों से हाल का रसीद लेकर हल्का कर्मचारियों से प्रतिवेदन लिया जाय, लेकिन सलाहकार गलत किसानों की सूची तैयार करने में लगे हैं. इस संबंध में किसान प्रदीप चौधरी, रामेश्वर भगत, हरि किशोर शर्मा ने बताया कि इसकी जांच हो और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई हो. राहत सामग्री भेजीफुल्लीडुमर. नेपाल के भूकंप पीडि़त के लिए प्रखंड के पंचायतों से दिये गये राहत सामग्री को प्रखंड मुख्यालय पहुंचाया गया. इसमें खाने-पीने का समान व कपड़ा भी है. मौके फुल्लीडुमर थाना प्रभारी धीरज कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें