13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी के विरुद्ध होगी कानूनी कार्रवाई: बीडीओ

फसल क्षति मुआवजा राशि के लिए दिये गये आवेदन की हो रही जांचप्रतिनिधि, बांकाओला वृष्टि में हुए फसल नुकसान के लिए विभाग के पास आवंटित राशि तो उपलब्ध है, लेकिन किसान द्वारा दिये गये आवेदन की संबंधित पदाधिकारी द्वारा सघन जांच के कारण मुआवजा का वितरण नहीं हो पा रहा है. मालूम हो कि मुआवजा […]

फसल क्षति मुआवजा राशि के लिए दिये गये आवेदन की हो रही जांचप्रतिनिधि, बांकाओला वृष्टि में हुए फसल नुकसान के लिए विभाग के पास आवंटित राशि तो उपलब्ध है, लेकिन किसान द्वारा दिये गये आवेदन की संबंधित पदाधिकारी द्वारा सघन जांच के कारण मुआवजा का वितरण नहीं हो पा रहा है. मालूम हो कि मुआवजा राशि लेने के लिए किसानों ने अपने फॉर्म के साथ खेत में हुए नुकसान का फोटो लगाया था. आवेदन को जांच के लिए किसान सलाहकार को दिया गया. सलाहकार ने आवेदन की जांच कर रिपोर्ट कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. इसके बाद वरीय पदाधिकारी के निदेश पर फिर से आवेदन को जांच करने के लिए बीडीओ, बीओ, कर्मचारी, सीओ को दिया गया. जांच के दौरान मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्र ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से फसल क्षति को लेकर कुल 1450 आवेदन प्राप्त हुआ था. जांच के दौरान करीब 36 किसानों के आवेदन को संदिग्ध पाये गये हैं. इन आवेदनों में भूमि मालिक कोई और है, तो खेत किसी और का दिखाई दे रहा है. हद तो यह है कि किसी दूसरे किसान की खेत की तसवीर लेने के बाद अपनी तसवीर को सेट करा आवेदन में लगा कर पदाधिकारी को गुमराह करने का प्रयास किया गया है. गौरतलब है कि आवेदन के साथ लगाये गये जमीन के रसीद में भी लोगों ने जमीन के क्षेत्रफल को ज्यादा बताने के लिए रसीद के फोटो स्टेट पर कागज चिपका कर हाथ से रकबा बढ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आवेदक किसान को फिर से एक जांच प्रपत्र फार्म एवं बैंक का खाता संख्या जमा करना पड़ेगा. इसके बाद नुकसान मुआवजा राशि किसानों के खाता में भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें