सभी विभागों के प्रधान को निर्देश दिया गया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सिर्फ फाइल पर ही न देखें. योजना धरातल पर कहां तक पूर्ण हुआ है इसे देखने की जरूरत है. कार्य की गुणवत्ता का पूर्णत: ध्यान रखना है. जिले के विकास के लिए तन मन से निष्ठापूर्वक कार्य पूर्ण कराना है. इस मौके पर डीएम साकेत कुमार, डीडीसी प्रदीप कुमार, नजारत उप समाहर्ता आशीष कुमार, ओएसडी डीपी शाही, स्थापना उपसमाहर्ता धीरेंद्र झा, डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार, जेल अधीक्षक राम कुमार पोद्दार, डीइओ अभय कुमार, डीएओ संजय कुमार, सूचना जन संपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, जिला अनुसूचित जाति जनजाति व अल्प संख्यक पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
योजनाओं को ससमय करें पूरा
बांका: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रभारी सचिव एसएम राजू ने जिले के सभी विभाग समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. अनुसूचित जाति व जन जाति के विकास योजनाओं के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश देते हुए जिला प्रभारी सचिव ने […]
बांका: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को आयोजित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रभारी सचिव एसएम राजू ने जिले के सभी विभाग समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. अनुसूचित जाति व जन जाति के विकास योजनाओं के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश देते हुए जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि सरकार की विशेष नजर एससी एसटी के पुनरुत्थान पर केंद्रित है.
पूर्व वित्तीय वर्ष 2014-15 में कौन-कौन सी योजनाएं पूर्ण हुई एवं कौन सी योजनाएं अपूर्ण हैं. अपूर्ण योजनाओं में कितना प्रतिशत कार्य बाकी है यह कब तक पूरा होना है साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष 21015-16 में किन-किन योजनाओं को स्वीकृति मिली है एवं किन योजनाओं पर कार्य शुरू है. सभी पूर्ण व अपूर्ण योजनाओं की विभाग वार कार्य विवरणी तीन दिनों के अंदर उप विकास आयुक्त के कार्यालय में सूची उपलब्ध कराने का सख्त निदेश दिया. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement