प्रतिनिधि, कटोरिया/ जयपुर बांका व जमुई जिला के बॉर्डर एरिया में नक्सली गतिविधि बढ़ने की सूचना है. इस संबंध में जानकारी के बाद से क्षेत्र के सभी थाना व ओपी पुलिस के पदाधिकारियों को पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी और सिमुलतला थाना क्षेत्र के सीमा पर पाईझरना जंगल की ओर लगभग एक दर्जन हथियारबंद संदिग्धों के भ्रमण की सूचना पुलिस को मिली है. इसके बाद से पुलिस गुप्त रणनीति के तहत अभियान में जुटी हुई है. वहीं जयपुर क्षेत्र में भी सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सर्च अभियान भी चलाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के आधार पर इंद्रावरण, लीलावरण, माथासार सहित अन्य गांवों में सर्च अभियान चलाया गया. यह अभियान एसपी डॉ सत्य प्रकाश के आदेश पर चलाया गया. मालूम हो कि अभी पिछले सप्ताह ही बांका पुलिस व जमुई पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में अवैध गन फैक्टरी का उद्भेदन हुआ था. क्या कहते हैं एसपी रूटीन के तहत जिले भर में वाहन चेकिंग व सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी बांका
BREAKING NEWS
बांका-जमुई बॉर्डर पर बढ़ी नक्सली गतिविधि
प्रतिनिधि, कटोरिया/ जयपुर बांका व जमुई जिला के बॉर्डर एरिया में नक्सली गतिविधि बढ़ने की सूचना है. इस संबंध में जानकारी के बाद से क्षेत्र के सभी थाना व ओपी पुलिस के पदाधिकारियों को पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी और सिमुलतला थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement