आंदोलन की तैयारी
अमरपुर: प्रखंड क्षेत्र के भदरिया पंचायत के खंजड़पुर के किसानों ने अवैध बालू उठाव व सड़क की दशा देख आंदोलन करने का निर्णय लिया. सोमवार को खंजड़पुर सहित अन्य गांवों के किसानों ने प्राथमिक विद्यालय खंजड़पुर में एक बैठक किया. जिसमें अवैध बालू उठाव, सिंचाई सुविधा एवं सड़क की स्थिति चिंताजनक देख रोष व्यक्त किया कि खंजड़पुर घाट से अवैध बालू उठाव होने से ग्रामीण सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. जिसके चलते आबाजाही में काफी कठिनाई होती है. साथ ही नदी से अत्यधिक बालू उठाव हो जाने के कारण किसानों के लिए सिंचाई सुविधा में भी काफी परेशानी हो रही है. हद तो यह है कि सरकार ने बालू घाट से राजस्व प्राप्ति के लिए बंदोवस्ती किया गया है. लेकिन खंजड़पुर घाट से एक स्थानीय दबंग बालू माफिया सह सफेद पोश नेता द्वारा अवैध बालू उठाव का कार्य किया जाता है. जबकि उक्त घाट से संवेदक के द्वारा ना उठा कर इस दबंग माफिया ने इस घाट पर अपना एक क्षत्र राज कायम कर लिया है. उक्त माफिया के दबंगई से क्षेत्र में आये दिन तरह-तरह की घटनाएं घटित होती रहती है. ग्रामीण बताते है कि उक्त माफिया का पुलिस प्रशासन पर जबरदस्त पड़क के चलते इस क्षेत्र में अपना शासन चला कर अवैध बालू ही नहीं बल्कि कई तरह के काले करतूत कर शोहरत हासिल करने में लगे हंै. ग्रामीणों ने बैठक में बालू के अवैध उठायी पर 13 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है. जिसमें अर्जुन राम, बैजनाथ ठाकुर, पप्पू ठाकुर, हलधर शर्मा, जनार्दन राम, शंभू मंडल, रब्बी मंडल, जनार्दन ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, मन्नु रजक, गणेश ठाकुर एवं वासुदेव ठाकुर को अवैध बालू उठाव करने वाले वाहनों को रोक लगाने की जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया ओम प्रकाश कापरी ने की. बैठक में प्रेमा देवी, किरण देवी, मनोरमा देवी, पुतुल देवी, सोनू देवी, सीता देवी, मुन्नी देवी, द्रोपदी देवी, गणेश ठाकुर, अर्जुन राम, हलधर शर्मा, अम्बिका प्रसाद चौधरी, जनार्दन राम, उदय ठाकुर, मनोरंजन मंडल, रवि मंडल, महेश्वर ठाकुर, दिनेश ठाकुर रतन सिंह सहित सैकड़ों किसान शामिल थे. इधर इस बैठक के बाद ग्रामीण इस बात से भयभीत है कि उक्त बालू माफिया द्वारा बैठक के नेतृत्व कर्ता को निशाना बनाने का कयास लगाया जा रहा है.