चांदन : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राथमिक शिक्षक संघ और बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ लारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में उग्र प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव आदित्य कुमार, नियोजित शिक्षक संघ के जिला संयोजक हेमंत दूबे, मुरलीधर वर्णवाल, अजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, खलील अहमद, महेश्वर यादव, बालमुकुंद दास आदि उपस्थित थे.
चलाया गया स्वच्छता अभियान चांदन . कटोरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को प्रखंड के बिहारो गांव में कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को गांव स्तर पर चलाकर बीमारी से बचने की अपील की. इस मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अरविंद पांडेय सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.