स्थित महेंद्र होटल के समीप किराये के मकान में परिवार के संग रहते हैं, जहां उनका बेटा सौरभ मोबाइल की दुकान चलाता है.
करीब डेढ़ साल पूर्व में कौशल मंडल के पुत्र सौरभ कुमार अपने चचेरे भाई की शादी में भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव बरात में गया था. इसी दौरान उस गांव की एक युवती के साथ सौरभ की आंखें चार हो गयी. युवती के अनुसार शादी के बाद उसकी व सौरभ की मोबाइल पर बातचीत होने लगी. इस बात की जानकारी उसने अपने परिजनों को दी. उसकी मां ने सौरभ को परिजनों से शादी की बात करने के लिए कहा.
सौरभ ने अपने चाचा का फोन नंबर देकर बात करने को कहा. इसके बाद युवती के परिजनों ने बात कर उनको तिलक के रूप में कुछ रुपये भी दिये. इसके बाद करीब तीन माह से सौरभ ने अपना सिम बंद कर युवती से बातचीत करना बंद कर दी. इसके कारण उक्त युवती अपनी मां के साथ सौरभ का पता लगाते हुए रविवार को उसकी दुकान पर पहुंची. इसी बीच दुकान के सामने सड़क पर ही सौरभ के साथ दोनों की कहासुनी होने लगी. यह देख वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही एसआइ वसंत कुमार एवं रामप्रीत कुमार मौके पर पहुंचे. तब तक सौरभ दुकान बंद कर अंदर चला गया.
पुलिस दरवाजा खोलने के लिए आधा घंटे तक आवाज लगाती रही, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. पुलिस ने बंद शटर तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन शटर नहीं खुला. बाद में सौरभ के पिता दुकान के बाहर पहुंचे और आवाज लगायी, तब जाकर सौरभ की मां ने शटर खोला. पुलिस अंदर भी गयी. इस संबंध में एसआइ वसंत सिंह ने बताया कि युवक कमरे में नहीं था. शिक्षक की पत्नी एवं बच्चे थे. युवती को थाने लाकर उसके आवेदन पर जांच की जा रही है. वहीं सौरभ के पिता कौशल मंडल ने बताया कि सौरभ शादी में युवती के गांव गया था. इसी दौरान दोनों के बीच क्या हुआ हमें पता नहीं है. पिछले माह युवती मेरे विद्यालय पहुंची और सौरभ के साथ खिंचवाये गये फोटो को दिखाया और शादी करने की बात कही.