बांका : पूंछ हमले में शहीद हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को किया गया. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 21 बिहार रेजीमेंट एवं महाराष्ट्र रेजीमेंट के पूंछ सेक्टर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
अपने उदबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा हो रहे अपने जवानों पर हमले का जवाब देने का वक्त आ गया है. दुश्मन को करारा जवाब देने की जरूरत है. पाक के इरादे नापाक हैं.
शोक सभा में कमलाकांत झा, संजय झा, निरंजन सिंह, सुबोध नारायण झा, मनोज कुमार झा, सुरेंद्र प्रसाद यादव, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद साह, नूतन सिंह, निकेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.