11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेसर स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों का अभाव

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेसर में महीनों से चिकित्सक का अभाव है जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य केंद्र पर बिना डॉक्टर के ही दवाई का वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी फुल्लीडुमर को भी ग्रामीणों द्वारा कई बार सूचना दी गयी […]

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेसर में महीनों से चिकित्सक का अभाव है जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य केंद्र पर बिना डॉक्टर के ही दवाई का वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी फुल्लीडुमर को भी ग्रामीणों द्वारा कई बार सूचना दी गयी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि प्रखंड में सबसे पुराना अस्पताल खेसर है जो आज कचरे के ढेर पर स्थित है. इस अस्पताल में जो भी कर्मचारी पदस्थापित हैं. उनसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में चिकित्सकों के अलावे लिपिक, नर्स से भी काम लिया जा रहा है, जबकि वेतन का भुगतान खेसर से हो रहा है. इस अस्पताल से डॉ नवल साह का स्थानांतरण अमरपुर हो जाने से सप्ताह में एक दिन सोमवार को डॉ एस के सिन्हा को कार्य पर लगा दिया था, लेकिन किस परिस्थिति में उन्हें हटा दिया गया स्थानीय लोगों में इस बात का मलाल है. खेसर के जनप्रतिनिधि वार्ड सदस्य राम लगन भगत, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल भगत, प्रदीप चौधरी, सदानंद सिंह, अशोक भगत, बासुकी प्रसाद भगत, दीपक भगत, बबन भगत सहित अन्य ने बताया कि अगर खेसर अस्पताल की यही स्थिति बनी रही तो डॉक्टरों की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन होने की संभावना बन सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें