बांका: विधायक राम नारायण मंडल ने मंगलवार को क्षेत्र का दौरा करते हुए आम लोगों की समस्याओं को सूना व उसका मौके पर हल करने की कोशिश की. अपने दौरे के दौरान उन्होंने कल्याणपुर स्कूल का दौरा किया, जहां करीब 15 दिनों से एमडीएम होने की शिकायत मिली.
जिसके बाद विधायक ने मौके से ही जिलाधिकारी से बात कर इस समस्या के समाधान की बात कही. जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए 48 घंटे के अंदर विद्यालय में एमडीएम का चावल मुहैया कराने की बात कही. अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान विधायक ने कई गांवों का दौरा किया.
जिसमें लोगों ने सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा आदि की समस्या उठायी. इस मौके पर उनके साथ अजय दास, केदार सिंह, मुकेश सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.