फोटो : 4 और 5 : मैडल के साथ आशिष और उनके गुरू शिव शंकर प्रसाद सिंहगौरव कश्यप, बाराहाटईमानदारी से अगर मेहनत की जाये तो मंजिल अवश्य मिलती है. इसको चरितार्थ किया है प्रखंड के पंजवारा पंचायत के राज्य संपोषित इंटरस्तरीय विद्यालय के आशीष कुमार सिंह ने. पंजवारा के ड्योढ़ी निवासी जवाहर प्रसाद सिंह का पुत्र आशीष इंटर का छात्र है. आशीष ने 26 जनवरी को झारखंड के गोड्डा में आयोजित शतरंज के बालक वर्ग के जूनियर में लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. गोड्डा के डीसी एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने उसे प्रमाणपत्र के साथ मेडल भी दिया. यही नहीं झारखंड के बोकारो में 2013 में इस्पात संयंत्र विभाग द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में भी आशीष प्रथम स्थान पर रहा. इस होनहार छात्र ने अपने गांव का ही नहीं, बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है. आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु श्री शिव शंकर प्रसाद सिंह को दिया. उसकी सफलता पर पंचायत के मुखिया विजय किशोर सिंह, युवा भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर, राजेश्वर झा, अजित मिश्रा, गोपाल प्रसाद सिंह, पुतुल नरेश प्रसाद सिंह, डॉ चंद्र किशोर प्रसाद सिंह ने बधाई दी है.
बांका के लाल झारखंड मे किया नाम रौशन
फोटो : 4 और 5 : मैडल के साथ आशिष और उनके गुरू शिव शंकर प्रसाद सिंहगौरव कश्यप, बाराहाटईमानदारी से अगर मेहनत की जाये तो मंजिल अवश्य मिलती है. इसको चरितार्थ किया है प्रखंड के पंजवारा पंचायत के राज्य संपोषित इंटरस्तरीय विद्यालय के आशीष कुमार सिंह ने. पंजवारा के ड्योढ़ी निवासी जवाहर प्रसाद सिंह का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement