13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी सहित पांच सेवानिवृत कर्मी की विदाई दी गयी

बांका: पुलिस केंद्र बांका में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त एसआइ, हवलदार व सिपाही को अंग वस्त्र के साथ विदाई दी गयी. मौके पर एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि हवलदार महलाल मरांडी व आरक्षी सुशील हजरा का कार्यकाल सराहनीय रहा. मौके पर मुख्यालय डीएसपी पीएन उपाध्याय, बिहार पुलिस एसोसिएशन के […]

बांका: पुलिस केंद्र बांका में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त एसआइ, हवलदार व सिपाही को अंग वस्त्र के साथ विदाई दी गयी. मौके पर एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि हवलदार महलाल मरांडी व आरक्षी सुशील हजरा का कार्यकाल सराहनीय रहा.

मौके पर मुख्यालय डीएसपी पीएन उपाध्याय, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, कोषाध्यक्ष अंशू पटेल, उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे. वहीं टाउन थाना में सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई समारोह के कार्यक्रम में एसडीपीओ शशिशंकर कुमार ने कहा कि बीएन झा एसआइ व उचित यादव जो नगर थाना में कार्यरत थे इनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की प्रशंसा जितनी भी की जाये वो कम है. इस मौके पर थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, इंस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

वहीं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय डोमो कुमारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृत्यानंद यादव को सेवानिवृत्ति के बाद बुधवार को स्कूल के प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित कर दी गयी. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने कहा कि विदाई तो एक नियति है, जो आये है वो समय पूरा होने पर जायेंगे. मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव नागेश्वर साह, फुल्लीडुमर प्रमुख रामानंद यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भुमेश्वर पंडित सहित अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें