बांका. सरस्वती पूजा होने में अब दो दिन शेष बचे हुए है. इस साल पूजा 24 जनवरी को किया जायेगा. जिस तरह से पूजा के दिन नजदीक आ रहे ठीक उसी तरह से छात्र-छात्राएं व युवा वर्ग के लोगों द्वारा पूजा की तैयारी जोर -शोर से की जा रही है.
वहीं पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है कि जो भी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित करेंगे उसे लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए नजदीकी थाने में आवेदन देकर थाने से आदेश लेने होने. जिसमें 11 सदस्यीय टीम का नाम फोटो व मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा. साथ ही आवेदन में प्रतिमा स्थापित करने का जगह का नाम व विसर्जन करने का जगह देना होगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि प्रतिमा स्थापित करने वाले लोगों को आवेदन देकर आदेश लेने अनिवार्य है. साथ ही सभी जगह की प्रतिमा 25 जनवरी तक विसर्जन कर देने होगा.
वहीं डीजे पर इस बार रोक लगायी गयी है. शांति समिति की बैठक आज बांका. सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सभी प्रतिमा स्थापित करने वाले लोगों के साथ जिला प्रशासन आज शहर के नगर पंचायत में बैठक करेंगे. इस आशय कि जानकारी टाउन थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पूजा समिति के सभी सदस्य को इस बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया व सरपंच इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. बैठक बुधवार को 10 बजे से शहर स्थित नगर पंचायत में आयोजित की जायेगी. जिसमें कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.