Advertisement
बंद हो बालू का अवैध खनन: डीएम
बौंसी : मंदार वन विश्रमागार में बुधवार को एसपी की क्राइम मीटिंग के ठीक बाद डीएम साकेत कुमार की अध्यक्षता में जिले में विधि व्यवस्था को लेकर मासिक बैठक की गयी. इसमें मुख्य रुप से क्षेत्र की समस्या व उसके समाधान के लिए सभी को निर्देषित किया गया. जिले भर से आये अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों […]
बौंसी : मंदार वन विश्रमागार में बुधवार को एसपी की क्राइम मीटिंग के ठीक बाद डीएम साकेत कुमार की अध्यक्षता में जिले में विधि व्यवस्था को लेकर मासिक बैठक की गयी. इसमें मुख्य रुप से क्षेत्र की समस्या व उसके समाधान के लिए सभी को निर्देषित किया गया.
जिले भर से आये अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से डीएम ने कहा कि जिले में चल रहे बालू के अवैध खनन को तत्काल बंद करवाएं साथ ही जिन घाटों पर जेसीबी द्वारा खनन हो रहा है वहां पर दिन में मजदूरों से बालू का उठाव हो एवं रात में जेसीबी से बालू उठाव का निर्देश दिया. क्राइम को नियंत्रण करने के लिए वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का आदेश दिया.
आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि पूरे प्रशासनिक व्यवस्था को अलर्ट रख कर संवेदनशील स्थानों पर निगरानी में पूजा को संपन्न करायें. असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर 107 की कार्रवाई करने अतिक्रमण की समस्या को हटाने के साथ-साथ सर्टिफिकेट केस व वारंटियों को गिरफ्तार कर चलान करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. सीओ को जमीन संबंधित विवादों को निबटारा करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसका त्वरित निष्पादन किया जाये.
खासकर बौंसी मेला में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी को विशेष निर्देश दिया व कहा कि जिनकी भी मेला में ड्यूटी लगी हो वो अपने कर्तव्य का पालन करें. इस अवसर पर एसपी डॉ सत्यप्रकाश, एसडीओ शिवकुमार पंडित, डीएफओ एम कुमार स्वामी, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता डीपी साही, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, पीयूष कांत, सीओ महेंद्र प्रसाद सहित जिले भर से आये अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement