फोटो : 30 बांका 14 से 29 : परिचर्चा की तसवीर प्रतिनिधि, बांकाभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते ही जिले के क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गयी है. जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने की लालसा अभी भी बाकी है. धौनी ने 2005 में श्रीलंका के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट खेला था. उन्होंने 90 टेस्ट मैच में 144 पारी खेली, व 16 बार नॉट आउट रहते हुए 4876 रन बनाये. इसमें उच्चतम स्कोर 224 रहा है. 38.09 औसत से छह शतक, 33 अर्द्ध शतक, 256 कैच व 38 स्टंपिग किया. खेल से संन्यास लेने पर जिले के खेलप्रेमी अनुराग झा, सत्य प्रकाश व विकास कुमार ने कहा कि अगर वो कुछ और दिन टेस्ट खेलते तो भारतीय क्रिकेट प्रेमी को और अच्छा लगता. वहीं शेखर कुमार, प्रशांत कुमार और प्रभाष कश्यप ने बताया कि उनके कप्तान रहने पर भारत ने टी-20 और एक दिवसीय में वर्ल्ड कप जीता था जो भारत के लिए गौरव की बात थी. लालू राय, सुजीत कुमार झा व निरंजन कुमार ने बताया कि धौनी के लिए संन्यास लेने का यह सही वक्त नहीं है उनको कुछ और दिन खेलना चाहिए था. बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार खेल प्रेमी ब्रजेश कुमार, क्रिकेटर छोटू राय व मनीष ने कहा कि धौनी के एकाएक संन्यास लेने का फैसला सही नहीं है. उनको कुछ दिन और टेस्ट खेलना चाहिए. वहीं मदन सिंह, नयन कुमार और राजीव कुमार ने बताया कि धौनी ने भारतीय क्रिकेट का सर ऊंचा किया है.
BREAKING NEWS
महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास से खेल प्रेमियों में निराशा
फोटो : 30 बांका 14 से 29 : परिचर्चा की तसवीर प्रतिनिधि, बांकाभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते ही जिले के क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गयी है. जिले के क्रिकेट प्रेमियों में उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने की लालसा अभी भी बाकी है. धौनी ने 2005 में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement