Advertisement
डीलर की हरकत से परेशानी
जयपुर : ओपी क्षेत्र के दिग्गीबांध गांव के जन प्रणाली दुकानदार गुलाबी यादव की हरकत से सभी ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों नकुल चौधरी, चौधरी यादव, सुबैल राउत, चक्रधर यादव, राजेंद्र यादव, मनसी देवी, दासो देवी, चिंता देवी, जागेश्वरी देवी, माला देवी, शिवरात्री देवी ने बताया कि एक माह का अनाज वितरण कर दो महीनों का […]
जयपुर : ओपी क्षेत्र के दिग्गीबांध गांव के जन प्रणाली दुकानदार गुलाबी यादव की हरकत से सभी ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों नकुल चौधरी, चौधरी यादव, सुबैल राउत, चक्रधर यादव, राजेंद्र यादव, मनसी देवी, दासो देवी, चिंता देवी, जागेश्वरी देवी, माला देवी, शिवरात्री देवी ने बताया कि एक माह का अनाज वितरण कर दो महीनों का दर्शाया जा जाता है.
राश कार्ड पर कुछ ग्रामीणों ने कार्ड देखकर विरोध किया, तो दुकानदार ने अनाज कम होने की बात बतायी. ग्रामीणों की शिकायत है कि गेहूं दो रुपये की जगह पर 3 रुपये व चावल 3 की जगह 4 रुपये प्रति किलो वसूला जाता है. वहीं सरयू यादव, सुरेंद्र यादव, भीम यादव ने बताया कि डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया जाता है, पूछे जाने पर अनाज खत्म होने की बात कही जाती है. ग्रामीणों ने अपने हक की मांग को लेकर डीएम के जनता दरबार में जाने का निर्णय लिया है.
कहते हैं अधिकारी
एमओ ने बताया कि गांव जाकर जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर डीलर पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement