11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम को यूनिसेफ ने पढ़ाया टीकाकरण का पाठ

फोटो: एएनएम को टीकाकरण की जानकारी देते प्रशिक्षक, टीकाकरण का पाठ पढ़ते एएनएम बांका . बांका सदर अस्पताल में गुरुवार को नियमित टीकाकरण के लिए एएनएम को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया. यूनिसेफ द्वारा प्रशिक्षकों ने नियमित टीकाकरण के विशेष प्रशिक्षण शिविर के तहत एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान बांका सदर क्षेत्र के एएनएम […]

फोटो: एएनएम को टीकाकरण की जानकारी देते प्रशिक्षक, टीकाकरण का पाठ पढ़ते एएनएम बांका . बांका सदर अस्पताल में गुरुवार को नियमित टीकाकरण के लिए एएनएम को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षित किया गया. यूनिसेफ द्वारा प्रशिक्षकों ने नियमित टीकाकरण के विशेष प्रशिक्षण शिविर के तहत एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान बांका सदर क्षेत्र के एएनएम को जानकारी दी. कार्यशाला का उद्घाटन बांका यूनिसेफ के एसएमओ डॉ निशांत व भागलपुर यूनिसेफ के एसआरसी डॉ निगार कौशल ने संयुक्त रूप से किया. डॉ कौशल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गये हैं, वैसे बच्चे का हर कीमत पर टीकाकरण किया जाना है. एएनएम को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को टीकाकरण से होने वाले लाभ एवं इसके प्रति जागरूकता लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. कुल 41 एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर डीआइओ डॉ पी झा, डॉ प्रदीप मिश्र, एसएमसी राजीव सिन्हा, बीएमसी प्रभाष कश्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक अल्पना, सदर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें