12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हासारवासी के सजने लगे सपने

फोटो 10 बांका 14 से 19 तक : सभी की पासपोर्ट तसवीर सांसद ने लिया गोद : कोल्हासार को आदर्श ग्राम के लिए किया गया चयनित -खबर के बाद गांव सहित आस-पास के लोगों में हर्ष का माहौलप्रतिनिधि, जयपुरक्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने ओपी क्षेत्र के अतिपिछड़ा गांव कोल्हासार को आदर्श ग्राम के लिए […]

फोटो 10 बांका 14 से 19 तक : सभी की पासपोर्ट तसवीर सांसद ने लिया गोद : कोल्हासार को आदर्श ग्राम के लिए किया गया चयनित -खबर के बाद गांव सहित आस-पास के लोगों में हर्ष का माहौलप्रतिनिधि, जयपुरक्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने ओपी क्षेत्र के अतिपिछड़ा गांव कोल्हासार को आदर्श ग्राम के लिए चयनित किया है. यहां के विकास के लिए उन्होंने इस गांव को गोद लिया है. इस खबर के बाद गांव सहित आस-पास के लोगों में हर्ष का माहौल है. गांव के लोगों ने गांव को गोद लिये जाने की खबर के बाद गांव के चहुंमुखी विकास को लेकर कई सपने बुनने लगे है. ग्रामीण पप्पू यादव, युगल किशोर यादव, नंदकिशोर यादव, देव नारायण यादव, लक्ष्मीकांत यादव सहित अन्य लोगों नें खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस गांव को गोद लिये जाने के लिए सांसद बधाई के पात्र है. ग्रामीणों ने बताया कि कोल्हासार गांव में लगभग 5000 हजार आबादी है गांव तीन टोले में बंटे हुए हंै. पहला कोल्हासार ही एक टोला का नाम है, दूसरा मांझी टोला व तीसरा चिडि़यामोड़ पर भी नये मार्केट में लोग रह रहे हंै. इस गांव का क्षेत्रफल 4 किलोमीटर लंबाई व 3 किलोमीटर चौड़ाई है. गांव में दश वर्ष पूर्व ही दो से तीन किलोमीटर तक पक्की सड़क का लाभ मिलेगा. पानी के लिए पांच चापाकल में दो खराब पड़ा है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. गांव का मुख्य कार्य कृषि है व कुछ लोग प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें