Advertisement
वीआइपी कॉलोनी में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, मामला दर्ज
रजौन : रजौन बाजार के कथित वीआईपी कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात सुमन सिंह के घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति चुरा लिया. इस बाबत पीड़ित थाना क्षेत्र के परसा निवासी करण कुमार सिंह ने रजौन थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित […]
रजौन : रजौन बाजार के कथित वीआईपी कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात सुमन सिंह के घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति चुरा लिया. इस बाबत पीड़ित थाना क्षेत्र के परसा निवासी करण कुमार सिंह ने रजौन थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वे अपने बहनोई सुमन सिंह के मकान में रहते हैं.
सोमवार की शाम वह मकान में ताला लगाकर बाहर गये थे. मंगलवार की सुबह जब पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया. मकान के अंदर जब प्रवेश किये तो उनके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही रजौन सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सुमित कुमार दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू की. दोपहर तक डॉग स्क्वायड का दल भी रजौन पहुंचा.
इधर पीड़ित ने बताया कि पहनने एवं ओढ़ने बिछाने का कपड़ा सहित जेवर जेवरात व पांच हजार नगद चोर उड़ा ले भागे. चोरी की इस घटना में करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुराने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि इसके पूर्व भी पुनसिया बाजार में एक सप्ताह पूर्व अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की घटना में इन दिनों लगातार वृद्धि हो रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही चोर पुलिस गिरफ्त में होगा.
विद्यालय में चोरी
बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय में रखे समान की चोरी कर ली है. इसको लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा कुमारी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि मंगलवार को जब विद्यालय आयी तो देखा कि विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ है.
जिसके बाद विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव एवं वित्तीय प्रभार प्रधानाध्यापक को सूचना देकर बुलाया. तब जाकर कार्यालय खोलकर देखा तो पता चला कि चोरों ने कार्यालय से एंपलीफायर, यूनिट, माइक, साउंट बॉक्स आदि की चोरी कर ली है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement