बांका : डीएम कुंदन कुमार ने सोमवार को मंडल कारा अंतर्गत अस्पताल वार्ड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल में एडमिट दो गैर जरूरी कैदी को रखने पर चिंता व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि यह बीमार जरूर हैं, परंतु अस्पताल में रखने योग्य नहीं है.
Advertisement
मंडल कारा के अस्पताल में गैरजरूरी दो कैदियों को रखने पर बिफरे डीएम
बांका : डीएम कुंदन कुमार ने सोमवार को मंडल कारा अंतर्गत अस्पताल वार्ड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल में एडमिट दो गैर जरूरी कैदी को रखने पर चिंता व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि यह बीमार जरूर हैं, परंतु अस्पताल में रखने योग्य नहीं है. साथ ही डीएम ने अस्पताल वार्ड में […]
साथ ही डीएम ने अस्पताल वार्ड में एडमिट सभी कैदी को बेड साइट टीकट निर्गत करने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रतिदिन अस्पताल वार्ड में भर्ती सभी कैदी का ट्रीटमेंट प्रक्रिया संधारित करने का निर्देश दिया. कहा कि अगर अस्पताल में कैदी भर्ती में किसी प्रकार की अनियमियतता व पक्षपात नजर आयी तो संबंधित चिकित्सक व अन्य अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी.
वहीं अस्पताल में अन्य सुविधाएं बेहतर पायी गयी. डीएम ने कहा कि इस तरह का निरीक्षण लगतार किया जायेगा. लिहाजा, व्यवस्था अपडेट रहनी चाहिए. डीएम के साथ सीएस डा. सुधीर कुमार महतो, अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. वहीं डीएम के निरीक्षण पर मंडल कारा में हड़कंप देखा गया. डीएम ने अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की. साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement