11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 173 तालाब व 72 बांध अतिक्रमित जल्द हो शुरू सकती है कानूनी कार्रवाई

निरंजन कुमार, बांका : सरकारी परती जमीन से अतिक्रमण अभियान तालाब व बांध तक पहुंच गया है. सूबे की सरकार जहां नये-नये तालाब व बांधों का निर्माण कर जलस्तर को मजबूती देने व इससे स्वरोजगार उपलब्ध कराने की योजना चला रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी तालाब व बांधों पर दंबंगों का अतिक्रमण कई दशकों […]

निरंजन कुमार, बांका : सरकारी परती जमीन से अतिक्रमण अभियान तालाब व बांध तक पहुंच गया है. सूबे की सरकार जहां नये-नये तालाब व बांधों का निर्माण कर जलस्तर को मजबूती देने व इससे स्वरोजगार उपलब्ध कराने की योजना चला रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी तालाब व बांधों पर दंबंगों का अतिक्रमण कई दशकों से कम नहीं हो रहा है. सरकार की विभागीय रिपोर्ट ही इसकी गवाही दे रही है.
जिला मत्स्य पदाधिकारी के रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 173 तालाब व 72 बांध अतिक्रमित है. अतिक्रमित तालाब का रकबा 457 एकड़ व बांध का रकबा करीब 182 एकड़ है. अतिक्रमित तालाब व बांध सरकारी जमीन पर निर्मित है. बताया जाता है कि यह रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गयी है.
लिहाजा, जल्द ही डीएम संबंधित अंचल के सीओ को तालाब व बांध को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान छेड़ने का निर्देश दे सकते हैं. हालांकि, अतिक्रमण मुक्त का अभियान चल भी रहा है. परंतु मत्स्य विभाग की सूची पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरु हो सकती है. सबसे अधिक तालाब का अतिक्रमण रजौन में 69 है. जबकि बौंसी सबसे अधिक 13 बांध अतिक्रमण की जद में है.
सरकारी तालाब व बांध पर चलती है दबंगों की मनमर्जी
अतिक्रमित सरकारी तालाब व बांध पर केवल कुछ दबंगों की ही मनमर्जी चलती है. सरकारी तालाब व बांध पर मकान बना दिये गये हैं. कुछ हिस्से पर खेती की जा रही है. कुछ दबंग इसमें संग्रहित पानी में अवैध रुप से मछली पालन करते हैं, तो कहीं इसका पानी खुद के खेत में ही इस्तेमाल करते हैं.
ग्रामीणों का विरोध भी इनका कुछ बिगाड़ नहीं पाता है. डीएम ने एक माह पहले ही अतिक्रमित तालाब की सूची तलब का निर्देश दिया था. अब नये सिरे से ऐसे तालाब व बांधों का जीर्णोद्धार होगा. साथ ही इसे मछली पालन व सिंचाई के लिए भी मजबूत किया जायेगा.
अतिक्रमित तालाब व बांधों की संख्या प्रखंड बार
प्रखंड तालाब बांध
बांका 05 02
बाराहाट 10 08
धोरैया 24 04
रजौन 69 01
शंभूगंज 16 04
फुल्लीडुमर 09 01
बौंसी 08 13
अमरपुर 29 03
बेलहर 02 07
चांदन 01 25
अतिक्रमित तालाब व बांधों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए सीओ को निर्देशित किया गया है. अतिक्रमण में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तक की जायेगी.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें