11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका को मुजफ्फरपुर न बनने दें : विधायक

कटोरिया : कटोरिया के तीनडोभा में तेज बुखार व चमकी की शिकायत के बाद हुई मासूम पीयूष की मौत को विधायक स्विटी सीमा हेंब्रम ने गंभीरता से लिया है. विधायक ने बुधवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में बुखार व लू पीड़ित मरीजों को मिल रही सेवा व सुविधाओं का […]

कटोरिया : कटोरिया के तीनडोभा में तेज बुखार व चमकी की शिकायत के बाद हुई मासूम पीयूष की मौत को विधायक स्विटी सीमा हेंब्रम ने गंभीरता से लिया है. विधायक ने बुधवार को रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में बुखार व लू पीड़ित मरीजों को मिल रही सेवा व सुविधाओं का जायजा लिया.

इस क्रम में विधायक ने अस्पताल परिसर से ही बांका सिविल सर्जन से मोबाइल से बात की. साथ ही कहा कि सीएस महोदय बांका जिला को मुजफ्फरपुर नहीं बनने दें. तेज बुखार व चमकी से होने वाली मौत को रोकने व नियंत्रित करने को लेकर सभी प्रकार के एहतियात बरती जायें. ग्रामीण क्षेत्रों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलायी जायें. ताकि आमजनों को चमकी बुखार, लू व भीषण गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों व परेशानियों से बचाव की जानकारी मिल सके.
विधायक ने रेफरल अस्पताल के आउट डोर, इनडोर, दवा वितरण कक्ष, लू मरीजों के स्पेशल वार्ड, महिला वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की. विधायक द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान ही बुखार, लू, दस्त आदि से पीडि़त तीन-चार मरीज गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर चिकित्सक डा दीपक भगत, डा नरेश प्रसाद, डा रवींद्र कुमार, डा राकेश रंजन विद्यार्थी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें