14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर अपराधी ने एटीएम बदलकर कृषि समन्वयक के खाता से उड़ाये 1 लाख 77 हजार 301 रुपये, केस

बांका : शहर स्थित यूनाईटेड बैंक के एटीएम से सायबर अपराधियों ने एक बार फिर एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख 77 हजार 301 रुपये अवैध रूप की निकासी कर ली. इस बार सायबर अपराधी के हत्थे में बाराहाट थाना क्षेत्र के बिरनगढ़ निवासी जिला कृषि समन्वयक उदय कुमार सिंह चढ़े. इसको लेकर कृषि समन्वयक ने […]

बांका : शहर स्थित यूनाईटेड बैंक के एटीएम से सायबर अपराधियों ने एक बार फिर एटीएम कार्ड बदलकर 1 लाख 77 हजार 301 रुपये अवैध रूप की निकासी कर ली. इस बार सायबर अपराधी के हत्थे में बाराहाट थाना क्षेत्र के बिरनगढ़ निवासी जिला कृषि समन्वयक उदय कुमार सिंह चढ़े. इसको लेकर कृषि समन्वयक ने सदर थाना में अज्ञात सायबर अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आवेदन में उन्होंने कहा है कि विगत आठ जून को वो उक्त एटीएम से पैसे निकासी के लिए शाम 4 बजे पहुंचे थे, इसी क्रम में लाइन में पीछे खड़ा एक व्यक्ति धोखे से मेरा एटीएम बदल लिया, और मेरा पिन नंबर भी देख लिया. इसके बाद मैने अपने मोबाइल पर 11 जून को अवैध निकासी का मैसेज देखा. मैसेज देखने के बाद एटीएम की जब जांच की गयी तो, देखा कि मेरे पास जो एटीएम है वह दूसरा एटीएम कार्ड है, जिस एटीएम कार्ड पर शंकर प्रसाद राय का नाम लिखा हुआ है.
इसके बाद बैंक जाकर जब खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो देखा कि विगत 8-9 जून को कुल 1 लाख 77 हजार 301 रुपये की निकासी कर ली गयी है. निकासी की प्रक्रिया एटीएम से नगद निकासी, अन्य बैंक खाता में ट्रांसफर, बाजार से खरीददारी आदि के माध्यम से की गयी है. जिन खाता में पैसे ट्रांसफर किये गये है, उनका नाम नीरज कुमार है.
उनके बैंक खाते से मोबाइल नंबर निकालकर जब संपर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति के द्वारा बात नहीं की गयी. वहीं उसके मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगे फोटो की जांच की गयी तो पता चला कि जो व्यक्ति एटीएम में पैसा निकासी के लिए मेरे पीछे खड़ा था, उसका चेहरा व्हाट्सएप प्रोफाइल से मिलता है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया है कि आवेदन के आधार अज्ञात सायबर अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें