11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया बाजार में चार जगहों पर लगेगा नि:शुल्क प्याऊ

कटोरिया : कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित हीरो बाइक शो-रूम परिसर में वर्णवाल सेवा समिति कटोरिया की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता रवींद्र कुमार उर्फ टिंकु वर्णवाल ने की. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद भीषण गर्मी के मौसम में कटोरिया बाजार में कुल चार जगहों पर नि:शुल्क ठंडा जल का […]

कटोरिया : कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित हीरो बाइक शो-रूम परिसर में वर्णवाल सेवा समिति कटोरिया की एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता रवींद्र कुमार उर्फ टिंकु वर्णवाल ने की. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद भीषण गर्मी के मौसम में कटोरिया बाजार में कुल चार जगहों पर नि:शुल्क ठंडा जल का प्याऊ लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
यह प्याऊ देवघर रोड में दो जगह एवं बांका व सूइया रोड में एक-एक जगहों पर लगाया जायेगा. प्याऊ स्थल पर थर्मस में ठंडा जल व ग्लास की व्यवस्था रहेगी. जहां लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे. प्याऊ का शुभारंभ दो दिनों के भीतर किया जायेगा.
बैठक में वैश्य समाज के गरीब लड़की की शादी भी समिति की ओर से हर संभव सहयोग कर कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में चर्चा के क्रम में होली मिलन समारोह के आय-व्यय का ब्योरा, संगठन की मजबूती व विस्तार आदि पर भी चर्चा हुई.
इस मौके पर रामविलास वर्णवाल, दीनदयाल वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, दशरथ वर्णवाल, पुरूषोत्तम वर्णवाल, दीनबंधु वर्णवाल, अनिल अमन, राहुल दर्शन योगेश भारती, गुरूशरण वर्णवाल उर्फ शेरू, अरूण बनरवाल, सत्यप्रकश वर्णवाल उर्फ मंटु, दिवाकर वर्णवाल, राजेंद्र वर्णवाल आदि मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें