11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका : दलित-महादलित को मानसिक रूप से सशक्त होने की जरूरत : आरसीपी सिंह

बांका : लोकसभा चुनावी वर्ष में प्रवेश से पूर्व जदयू ने दलित-महादलित समाज में अपनी सियासी पकड़ को मजबूती देने के लिए चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मंगलवर को जिला स्तरीय दलित-महादलित सम्मेलन का आयोजन किया. दलित-महादलित की उमड़ी जबरदस्त भीड़ को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सह राज्य सभा के सांसद […]

बांका : लोकसभा चुनावी वर्ष में प्रवेश से पूर्व जदयू ने दलित-महादलित समाज में अपनी सियासी पकड़ को मजबूती देने के लिए चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में मंगलवर को जिला स्तरीय दलित-महादलित सम्मेलन का आयोजन किया. दलित-महादलित की उमड़ी जबरदस्त भीड़ को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सह राज्य सभा के सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है. कई दलों के नेता उन्हें लुभाने पहुंचेंगे. कोई आरक्षण तो कोई अन्य विषयों पर भ्रांति फैलायेंगे. परंतु ऐसे नेताओं की बातों में नहीं आना है.

बाबा साहेब ने आरक्षण की जो व्यवस्था की है, उसे नहीं बदला जा सकता है. इसके लिए संविधान में संशोधन करनी होगी. एक बात पूरी तरह समझ लें जबतक हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, किसी की औकात नहीं कि संविधान में संशोधन करने की जहमत उठाए. कहा कि दलित-महादलित समाज को अपनी मानसिक क्षमता को मजबूत करनी है. वे किसी भी समय अपने-आप को अछूत, हीन व किसी से कम नहीं समझें.

संविधान ने सभी को बराबरी का हक प्रदान किया है. कहा कि गांधी व अंबेदकर दोनों का देश के लिए महत्वपूर्ण महत्व हैं. इन महापुरुषों के सपनों व उद्देश्यों को नीतीश कुमार लागू कर रहे हैं. कहा कि अंबेदकर ने शिक्षित बनो व संगठित बनो का नारा दिया था.

इसलिए दलित-महादलित ज्ञान अर्जन करें. बच्चों को शिक्षित बनाएं, इससे बड़ी संपत्ति कोई नहीं है. शिक्षा के लिए नीतीश ने वो व्यवस्था की है, जो मिसाल है. बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा के पूर्व सांसद व बेलहर विधायक गिरिधारी यादव ने कहा मौजूदा समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देने वाला कोई नहीं है. समस्त समाज का न्याय के साथ विकास करने वाला एक मात्र नेता नीतीश ही हैं.

दलित-महादलित समाज हमेशा नीतीश के लिए खड़े हैं और रहेंगे. एमएलसी मनोज यादव ने कहा कि कोई भी जनता पुरानी सरकार व उस समय का वातावरण को लाने के लिए तैयार नहीं है. नीतीश सरकार अपनी सोच में समग्र विकास देखती है. पूर्व मंत्री सह एमएलसी डा. जावेद इकबाल ने कहा कि न्याय के साथ विकास की संकल्पता व कार्य योजना से प्रभावित होकर ही वे राजद से जदयू में आये.

पहली बार दिख रहा है कि किसी सभा में दलित-महादलित पहुंचे हैं. पहले केवल उसी क्लास के लोग नजर आते थे. विधायक जनार्दन मांझी ने कहा कि नीतीश के प्रति महादलित व दलित का साथ हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा. धोरैया विधायक मनीष कुमार ने कहा कि एक संस्था पर पर निशाना साधा की उसने एक बार आरक्षण की व्यवस्था बदलने की बात कही थी, जिससे भूकंप सा माहौल हो गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पदोन्नति में आरक्षण लागू

राज्य सभा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने पदोन्नति में आरक्षण लागू कर दिया है. अब दलित-महादलित वर्ग का कर्मी उंची पद पर जा सकते हैं. साथ ही दलित-महादलित वर्ग के बच्चे आईएएस व बीपीसीएसी अधिकारी बनें, इसके लिए भी प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की है.

ऐसे वर्ग के अभ्यर्थी अगर बीपीएसएसी व यूपीएससी का पीटी उतीर्ण होते हैं तो क्रमश: प्रति छात्र 50 हजार व एक लाख का प्रोत्साहन राशि मेंस की तैयारी के लिए दिया जायेगा. कहा कि सूबे में 24 नये मेडिकल कॉलेज, सभी जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल व महिला आइटीआइ कॉलेज खोली जायेगी. कोचिंग की व्यवस्था के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की योजना चलायी गयी है.

दलित-महादलित के बच्चे उद्योग के माध्यम से बनेंगे बिल गेट्स

आरसीपी सिंह ने कहा कि दलित-महादलित के बच्चे बिल गेट्स की तरह बड़े उद्यमी बनेंगे. इसके लिए लघु उद्योग से शुरुआत करनी होगी. सरकार दलित-महादलित को लघु उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख का ऋण दे रही है. वहीं कहा कि सौ से ढाई सौ महादलित बस्ती को सड़क से जोड़ने का कार्यक्रम जारी है. यातायात व्यवस्था व्यवसाय के नजरिये से लागू की गयी है. जिले के 185 पंचायत में 925 वाहन चलेंगे. इसके लिए एससी व एसटी के तीन व अन्य वर्ग से दो लोगों का चयन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें