21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा में फेल छात्रों ने किया सड़क जाम

छात्रों ने की फिर से कॉपी जांच करा रिजल्ट जारी करने की मांग शंभुगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही असफल हुए छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को शंभुगंज बाजार में जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप मुख्य मार्ग […]

छात्रों ने की फिर से कॉपी जांच करा रिजल्ट जारी करने की मांग

शंभुगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही असफल हुए छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को शंभुगंज बाजार में जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने शंभुगंज प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क को घंटों जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थाना के अनि दुर्गेश कुमार व पुलिस बल ने पहले तो छात्रों को समझाने की कोशिश की. लेकिन आक्रोशित छात्रों के अकड़न रवैया को देख कर पुलिस भी एक्शन में आ गयी. पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अगर सड़क जाम नहीं हटाया गया
तो प्रदर्शनकारी छात्रों का वीडियोग्राफी कराकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस के इस एक्शन से आक्रोशित छात्र ठंडा पड़ गये और सड़क जाम को हटा दिया गया. जिसके बाद यातायात बहाल हुई. जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करते ही परीक्षा में असफल छात्र आक्रोशित हो गये. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज व आरए इंटर कॉलेज शंभुगंज के गेट के पास सुबह से ही सैकड़ों छात्र जुट गये. दोनो कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्रों की आक्रोशित रवैया देखकर मुख्य गेट को सुबह से ही बंद कर दिया. छात्रों ने शंभुगंज बाजार में एक जुट होकर बिहार के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के विरूद्ध नारेबाजी भी की. चिलचिलाती धुप व उमश भरी गर्मी में यात्री जहां तहां सड़क पर घंटों देर तक फंसे रहे.
इंटरमीडिएट परीक्षा के जारी रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप
आक्रोशित छात्र संजीव कुमार, विलास कुमार रजक, पारितोष कुमार शर्मा, दिनेश कुमार यादव, अरविंद कुमार झा, कार्तिक कुमार, रोशन कुमार राय, गौतम कुमार सुमन आदि ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट में भारी गड़बड़ी की गयी है. इसके लिए शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री दोनो ही दोषी है. बिहार सरकार छात्र-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से पुन: कॉपी की मुल्यांकन कराकर रिजल्ट जारी करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें