11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का तार गिरा, युवक की मौत

कटोरिया : कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर तेज आंधी व मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा. बादल गर्जन के साथ-साथ आसमान में लगातार बिजली चमकती रही. इलाके में करीब पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही. चांदन पंचायत के डुमरकोला गांव में आंधी के दौरान टूट कर गिरे […]

कटोरिया : कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर तेज आंधी व मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा. बादल गर्जन के साथ-साथ आसमान में लगातार बिजली चमकती रही. इलाके में करीब पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही. चांदन पंचायत के डुमरकोला गांव में आंधी के दौरान टूट कर गिरे बिजली तार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. सूइया क्षेत्र के अबरखा, लोहटनियां, टोनापाथर, सिताने, लहरनियां, बंदरी, ढकना आदि गांवों में तेज आंधी ने व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया. कटोरिया-सूइया मुख्य मार्ग पर टोनापाथर के निकट सड़क किनारे स्थित कई लाइन होटलों के छप्पर उड़ गये.

सिताने गांव में सामुदायिक भवन के निकट आम का एक बड़ा पेड़ पक्की सड़क पर ही गिर गया. लहरनियां गांव में ट्रांसफार्मर का पोल आंधी के कारण गिर गया. आसपास के कई गांवों में घरों के ऊपर के छप्पर, कर्कट, प्लास्टिक आदि उजड़ गये. आम की फसल को आंधी से काफी क्षति पहुंची है. तेज आंधी ने प्रभावित गांवों में आम से लदे पेड़ को पूरी तरह से खाली कर दिया.

कटोरिया व चांदन क्षेत्र में करीब एक घंटा तक लगातार झमाझम बारिश हुई. इस मौसम की यह सबसे अच्छी बारिश रही. कटोरिया बाजार के बांका रोड में यूको बैंक से लेकर कंचनगली मोड़ तक बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति बनी रही. इससे बाइक, साइकिल व पैदल यात्रा करने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बांका रोड में कई लोग कंचनगली मोड़ से होकर भी यात्रा करते दिखे. बारिश रुकने के करीब एक घंटा बाद स्थिति सामान्य हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें