नरपतगंज : नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 पर चकरदहा के समीप सोमवार देर शाम ट्रैक्टर व बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार मां व बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मां-बेटे को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में बड़े पाड़ा पंचायत वार्ड संख्या नौ निवासी अमित कुमार पिता रामचंद्र सिंह एवं सावित्री देवी पति रामचंद्र सिंह शामिल हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लिया. जानकारी अनुसार बड़े पाड़ा वार्ड संख्या नौ निवासी मां व बेटे सोमवार को सब्जी बेचने के लिए चकरदहा हाट गये थे. हाट में सब्जी बेचकर वे देर रात वापस अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.