बांका : सदर थाना क्षेत्र के समुखियामोड़ से बांका पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर एक कार से 12 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही कार पर सवार चालक समेत दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से एक सफेद कार में शराब की एक बड़ी खेप बांका होते हुये भागलपुर की ओर जा रही है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये शहर के आजाद चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
वाहन चेकिंग के दौरान उजले रंग की टाटा इंडिगो माजा तेज रफ्तार से आ रही थी. पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक ने और तेजी से कार को भगाते हुए अमरपुर की ओर जाने लगा. पुलिस को संदेह होने पर कार का पीछा किया और समुखियामोड़ के समीप कार को पकड़ लिया. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो कार के डिक्की से 12 कार्टून में रखे 750 एमएल के 144 बोतल रॉयल स्टेग विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही वाहन पर सवार दो व्यक्ति को मौके पर से ही धर दबोचा.
गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में पुलिस को अपना नाम राजू कुमार राय पिता भगीरथ राय भागलपुर जिला के लोदीपुर थाना अंतर्गत सरमसपुर कोढ़ा गांव व नाथनगर थाना क्षेत्र के मणियारपुर गांव के निवासी रुपेश कुमार पिता भगीरथ मंडल बताया. पुलिस ने कार को जब्त कर थाना ले आया. इस मौके पर थाना के एएसआइ जितेंद्र कुमार तिवारी, शत्रुघ्न प्रसाद सहित कई पुलिस बल मौजूद थे.