बांका : मैनवरण बहियार से बांका पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षत-विक्षत अवस्था में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया है कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि उक्त गांव के चौकीदार जाकिर मियां ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. मध्यम वर्ग की अज्ञात महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जा रही है. शव को देखने से प्रतीत होता है
कि महिला की हत्या चाकू गोद कर की गयी है. आंख व गला आदि पर धारदार हथियार का निशान थे. घटनास्थल पर आस-पास गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे. पुलिस ने मृतक महिला के बारे में लोगों से पूछताछ की. लेकिन उनका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. शव की पहचान के लिए पुलिस अभिरक्षा में 72 घंटे के लिए शव को रखा गया है. शव की पहचान न होने पर पुलिस के द्वारा ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. उधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.