11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच पूरी होने तक माधुरी सिंह को प्रमाण पत्र नहीं देने की मांग

बांका : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं पांच मसुरिया निवासी बीबी नरगिस ने नगर परिषद चुनाव 2018 के अभ्यर्थी माधुरी सिंह के परिणाम पर तत्काल रोक की मांग की है. इस बाबत नरगिस ने निर्वाची पदाधिकारी सहित राज्य निर्वाचन आयोग को एक आवेदन देकर अभ्यर्थी माधुरी सिंह के समर्थक व प्रस्तावक को सजायाफ्ता की […]

बांका : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं पांच मसुरिया निवासी बीबी नरगिस ने नगर परिषद चुनाव 2018 के अभ्यर्थी माधुरी सिंह के परिणाम पर तत्काल रोक की मांग की है. इस बाबत नरगिस ने निर्वाची पदाधिकारी सहित राज्य निर्वाचन आयोग को एक आवेदन देकर अभ्यर्थी माधुरी सिंह के समर्थक व प्रस्तावक को सजायाफ्ता की बात कही है, तथा मामले संबंधित जांच की कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग में चलने की बात कही है. इस संदर्भ में आवेदिका ने चुनाव संबंधित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच पूरी होने तक माधुरी सिंह के चुनाव संबंधित प्रमाण पत्र पर रोक लगाने की मांग की है.

आवेदिका ने यह भी बताया है कि जब इस मामले का आवेदन निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया तो उन्होंने आवेदन लेने से इंकार कर दिया. उधर इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार ने बताया है कि संबंधित मामले की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का अक्षरश: पालन किया जायेगा. आगे उन्होंने कहा कि इस मामले आवेदन नहीं लेने का आरोप निराधार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें