17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनसीमानी जंगल में ऑटो सवार युवक को मारी गोली

हत्या का आरोिपत है घायल रिंकू, जमानत पर चल रहा गंभीर हालत में कुंडा स्थित क्लिनिक में चल रहा है इलाज, घटनास्थल से तीन खोखा बरामद जंगल में हुई छापेमारी कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के तीनसीमानी जंगल में षड्यंत्र के तहत गुरुवार को ऑटो सवार एक अपराधी को दो गोली मारी गयी. जख्मी रिंकु […]

हत्या का आरोिपत है घायल रिंकू, जमानत पर चल रहा

गंभीर हालत में कुंडा स्थित क्लिनिक में चल रहा है इलाज, घटनास्थल से तीन खोखा बरामद जंगल में हुई छापेमारी
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के तीनसीमानी जंगल में षड्यंत्र के तहत गुरुवार को ऑटो सवार एक अपराधी को दो गोली मारी गयी. जख्मी रिंकु पुरी देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसे गंभीर हालत में कुंडा स्थित क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, मोहनपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, कुंडा थानाध्यक्ष टोपो, अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ तीनसीमानी जंगल स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी जब्त किया है. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर सघन छापेमारी अभियान चला रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी रिंकु पुरी ने जमीन संबंधी विवाद में अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. वह एक साल से हत्या के जुर्म में देवघर जेल में बंद था. करीब एक महीना पहले ही जमानत पर छूट कर जेल से बाहर निकला है.
गुरुवार को देवघर से ऑटो पकड़ कर रिंकु पुरी रिखिया के लिये निकला था. उक्त ऑटो पर पूर्व से ही सवार जिंस-पैंट पहनी एक महिला व एक पुरुष सवार थे. रिखिया पहुंचने पर यात्री के वेश में सवार महिला अपराधी ने ऑटो चालक को रिक्वेस्ट करते हुए पहले डंगरी, फिर तीनसीमानी जंगल की ओर ऑटो ले गयी. जहां ऑटो सवार रिंकु पुरी को जान मारने की नीयत से दो गोलियां मारी गयी. अपराधी रिंकु पुरी को मृत समझ कर जंगल की ओर भाग निकले. इसके बाद ऑटो पर ही लहूलुहान हालत में पड़े रिंकु पुरी को लेकर ऑटो चालक देवघर पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ऑटो चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ऑटो पर सवार महिला अपराधी ही इस क्राइम को अंजाम देने में लाइनर का काम कर रही थी. पुलिस ने आशंका जतायी है कि हत्या के प्रतिशोध में ही रिंकु पुरी को गोली मारी गयी है. जख्मी रिंकु पुरी फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है. शुक्रवार की सुबह कटोरिया पुलिस उसका बयान लेने का प्रयास करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें