बांका : कटोरिया प्रखंड के जीपीएस मो एस आलम को प्रखंड क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के लाभुकों से अवैध राशि वसूली करने व लाभुकों को डराने धमकाने के आरोप में उनका अनुबंध रद्द करते हुए नौकरी से विमुक्त कर दिया गया है. इस संबंध में प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया है कि दोषी जीपीएस के विरुद्ध कटोरिया बीडीओ को प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया है. आगे डीडीसी ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सभी कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी इस तरह के कार्य में संलिप्त पाये जाते है तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डीडीसी ने जिले के लाभुकों से अपील की है कि इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो तुरंत इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करें. सरकारी योजना में बिचौलिया तंत्र को प्रभावी नहीं होने दिया जायेगा. लाभुक से अगर कोई बिचौलिया व सरकारी कर्मी अवैध राशि मांगता है तो उसका वीडियो बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध करावें.