रजौन, बांकाः थाना क्षेत्र के टेकनी गांव में शुक्रवार की शाम एक सिपाही की मौत उसकी सर्विस रिवाल्वर से निकली गोली से हो गयी. नंद किशोर पासवान औरंगाबाद जिले में पदस्थापित थे. वह कुछ दिन पूर्व अपने सर्विस रिवाल्वर के साथ घर आया था.
घटना के संबंध में मृतक के भाई बबलू पासवान ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि रिवाल्वर को साफ करने के दौरान गोली चली, जिसके बाद इलाज के लिए उसे भागलपुर लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. हालांकि चर्चा है कि मृतक के घर में एक बच्च रिवाल्वर से खेल रहा था. रिवाल्वर में गोली भरी हुई थी. इसी दौरान बच्चे ने गोली चला दी. गोली जवान के सीने में लगी, जिसके बाद परिवार वाले उसे गुपचुप तरीके से इलाज के लिए भागलपुर ले गये, जहां उनकी मौत हो गयी. घटना के बारे में परिवार वाले से लेकर ग्रामीण तक चुप्पी साधे हुए हैं.
सूचना मिलने पर एसडीपीओ शशि शंकर कुमार व थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि परिवार के सदस्य कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. घटना स्थल पर करीब तीन घंटे तक पुलिस ने जांच की, लेकिन अभी तक मामला सामने नहीं आ पाया है.
परिवार वाले कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है. सर्विस रिवाल्वर को भागलपुर में पुलिस ने बरामद कर लिया है.
पुष्कर आनंद, एसपी, बांका