21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ-चालान निर्गत नहीं होने से ठप रहा बालू उठाव, खड़े रह गये वाहन

बांका : खनन विभाग ने बालू व्यवसाय को पारदर्शी बनाने के लिए के लिए इ-चालान की व्यवस्था लागू कर दी है. अब प्रतिदिन इ-चालन निर्गत होने के बाद ही बालू का प्रेषण एक जगह से दूसरे जगह तक संभव हो पाता है. परंतु तकनीकी गड़बड़ी अक्सर समस्या खड़ी कर रही है. बुधवार को इ-चालान निर्गत […]

बांका : खनन विभाग ने बालू व्यवसाय को पारदर्शी बनाने के लिए के लिए इ-चालान की व्यवस्था लागू कर दी है. अब प्रतिदिन इ-चालन निर्गत होने के बाद ही बालू का प्रेषण एक जगह से दूसरे जगह तक संभव हो पाता है. परंतु तकनीकी गड़बड़ी अक्सर समस्या खड़ी कर रही है. बुधवार को इ-चालान निर्गत नहीं होने की वजह से दिनभर बालू का उठाव ठप रहा.

नतीजतन, जिले के सभी बालू घाट पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के मुताबिक सुबह से दोपहर बाद तक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इ-चालान नहीं कट सका. बताया जाता है कि इस वजह से सभी घाटों पर करीब हजारों चार-पहिया वाहन यूं ही खड़े रह गये. जिसकी वजह से घाट पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. चालक व मजदूर भी दिन-भर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. बताया जाता है कि साइट लोक होने की वजह से इ-चालान नहीं कट सका.

सभी निबंधित घाट पर ऑपरेटर इ-चालान निकालने के लिए दिनभर माथा-पच्ची करते रहे परंतु निष्कर्ष अनपेक्षित नहीं रहा है. कुछ चालकों ने इस व्यवस्था पर रोष भी व्यक्त किया. कहा कि केवल इ-चालान ही नहीं इ-लॉक सिस्टम भी आये दिन समस्या खड़ी करती है. इसलिए तकनीकी खामी को यथाशीघ्र दूर करने की जरूरत है.

अक्सर इ-चालान निर्गत के दौरान आती है समस्या, वाहन चालक होते हैं परेशान
वाहनों की लगी लंबी कतार, सड़क पर लगा जाम
चलान का प्रिंट निकालने के लिए दिन भर माथा-पच्ची करते रहे ऑपरेटर
साइट में तकनीकी खराबी की वजह से बालू उठाव के लिए इ-चालान निर्गत नहीं हो सका. जल्द ही तकनीकी समस्या दूर होने की संभावना है. विभागीय एक्सपर्ट खामी को दूर करने के लिए काम कर रही है.
ए अख्तर, जिला खनन पदाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें