11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… तो वापस हो जायेंगे खातों में पड़े 300 करोड़ रुपये

बांका : वित्तीय पारदर्शिता व सरकारी राशि का सदुपयोग के उद्देश्य से वित्त विभाग ने कड़ा निर्णय लिया है. जिसके तहत सरकारी विभाग के खाते में पड़ी सभी अव्यवहृत राशि को 31 दिसंबर तक हर हाल में ट्रेजरी के समेकित निधि में जमा करनी है. इस संबंध में सभी विभाग के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी […]

बांका : वित्तीय पारदर्शिता व सरकारी राशि का सदुपयोग के उद्देश्य से वित्त विभाग ने कड़ा निर्णय लिया है. जिसके तहत सरकारी विभाग के खाते में पड़ी सभी अव्यवहृत राशि को 31 दिसंबर तक हर हाल में ट्रेजरी के समेकित निधि में जमा करनी है. इस संबंध में सभी विभाग के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा चुका है.

साथ ही सभी विभाग को यह भी निर्देश दिया गया है कि विभाग में जिन खातों का संधारण आवश्यक नहीं है, यानी जिन खातों की आवश्यकता नहीं है, उन सभी खातों का पूरा विवरण देते हुए उसे बंद करने की कार्रवाई की जाये. इस दिशा में सभी विभागीय स्तर से कार्रवाई तेज कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक अबतक कोषागार में करीब सात करोड़ अव्यहृत राशि जमा करा दी गयी है.

परंतु सूत्र के मुताबिक जिले भर में 250-300 करोड़ अव्यहृत राशि विभिन्न विभाग के बैंक खातों में पड़ी है. सभी राशि को तय समय-सीमा के अंदर ट्रेजरी में जमा करनी है. ज्ञात हो कि डीएम कुंदन कुमार ने इस संदर्भ में सभी विभागीय अधिकारी को दिशा-निर्देश दे चुके हैं. जबकि डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने भी इस संबंध में विभागीय अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी है.

31 मार्च तक खर्च होने वाली राशि ही विभागीय खाताें में रहेगी जमा : वित्तीय वर्ष 2018-19 की शुरुआत होने से पूर्व विभाग में पड़े सभी सरकारी राशि का लेखा-जोखा सुनिश्चित किया जायेगा. लिहाजा, 2017-18 अंतर्गत विभाग में जमा सभी अव्यवहृत राशि ट्रेजरी 31 दिसंबर तक जमा करनी है. विभागीय खाते में उतनी ही राशि रखने का निर्देश है, जो 31 मार्च तक खर्च होनी है. अगर नियम का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित विभाग की राशि ट्रेजरी से रोक दी जायेगी. साथ ही नियम संगत कार्रवाई भी की जा सकती है.
31 दिसंबर तक हर हाल में अनयूज्ड राशि कोषागार में जमा करने का निर्देश
विभाग में जिन खातों का संधारण जरूरी नहीं, वैसे सभी खाते होंगे बंद
पालन नहीं करने वाले विभाग की राशि ट्रेजरी से दी जायेगी रोक
31 तक जमा करने का निर्देश
विभागीय खाता में जमा सभी अव्यवहृत राशि को 31 दिसंबर तक समेकित निधि में जमा करानी है. इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारी को दिशा-निर्देश दिया जा चुका है. अगर निर्देश का समय पर पालन नहीं किया गया तो संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी.
अभिलाषा कुमारी शर्मा, प्रभारी जिलाधिकारी, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें