बांका : वित्तीय पारदर्शिता व सरकारी राशि का सदुपयोग के उद्देश्य से वित्त विभाग ने कड़ा निर्णय लिया है. जिसके तहत सरकारी विभाग के खाते में पड़ी सभी अव्यवहृत राशि को 31 दिसंबर तक हर हाल में ट्रेजरी के समेकित निधि में जमा करनी है. इस संबंध में सभी विभाग के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा चुका है.
साथ ही सभी विभाग को यह भी निर्देश दिया गया है कि विभाग में जिन खातों का संधारण आवश्यक नहीं है, यानी जिन खातों की आवश्यकता नहीं है, उन सभी खातों का पूरा विवरण देते हुए उसे बंद करने की कार्रवाई की जाये. इस दिशा में सभी विभागीय स्तर से कार्रवाई तेज कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक अबतक कोषागार में करीब सात करोड़ अव्यहृत राशि जमा करा दी गयी है.
परंतु सूत्र के मुताबिक जिले भर में 250-300 करोड़ अव्यहृत राशि विभिन्न विभाग के बैंक खातों में पड़ी है. सभी राशि को तय समय-सीमा के अंदर ट्रेजरी में जमा करनी है. ज्ञात हो कि डीएम कुंदन कुमार ने इस संदर्भ में सभी विभागीय अधिकारी को दिशा-निर्देश दे चुके हैं. जबकि डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने भी इस संबंध में विभागीय अधिकारी को कड़ी फटकार लगायी है.