बांकाः सार्वजनिक इंटरमीडिएट महाविद्यालय सर्वोदय नगर में वर्ग 11वीं की कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की आंतरिक परीक्षा पांच मई 2014 सोमवार से आयोजित की जायेगी. यह जानकारी इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य शब्बीर अहमद ने दी.
कहा कि परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है. बेलहर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित चंदेश्वरी सिंह इंटर महाविद्यालय में 11वीं की वार्षिक परीक्षा 12 मई से होगी. जानकारी देते हुए प्राचार्य शिव शंकर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है.