कटोरिया : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल ने की. बैठक से कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे. इस पर सभी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. मामूली चर्चा के बाद सदस्यों की मांग पर बैठक को स्थगित किये जाने की घोषणा प्रमुख ने की. प्रमुख श्री मंडल ने साफ शब्दों में कहा कि कटोरिया में अधिकारियों की मनमानी व तानाशाही किसी भी सूरत में नहीं चलने दी जायेगी.
बैठक की अगली तिथि शीघ्र निर्धारित की जायेगी. सदस्यों का आरोप था कि जितने भी भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारी हैं, वे पंचायत समिति की बैठक में नहीं आना चाहते हैं. चूंकि उन्हें सदस्यों के सवालों का जवाब देना होता है. कई विभागों के अधिकारी पंचायत समिति की बैठक को महत्व ही नहीं देते हैं. वे सरकारी कार्यों में रूचि नहीं ले रहे. पंचायत समिति की बैठक में बाल विकास परियोजना, पीएचइडी, शिक्षा विभाग, केआरपी, वन विभाग, विद्युत विभाग, थाना, सिंचाई विभाग, जीविका, प्रदान, यूबीआइ राधानगर, बैंक ऑफ इंडिया कटोरिया, यूको बैंक जयपुर व यूको बैंक कटोरिया के अधिकारी पहुंचे ही नहीं.
सीडीपीओ व बीइओ द्वारा प्रतिनिधि भेजे जाने पर सदस्यों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में पहुंचे प्रतिनिधि को रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी नहीं करने दिया. बैठक से अनुपस्थित विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. साथ ही इस संबंध में डीएम, डीडीसी व संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजने का निर्णय लिया गया.
डेंगू से मौत पर विभाग को किया अलर्ट: प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल ने इनारावरण में डेंगू से एक युवक की मौत की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट किया. उन्होंने बताया कि मो इदरीश अंसारी (30वर्ष) पिता इसराइल अंसारी देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के पीपरा गांव का रहने वाला था. लेकिन वह लंबे समय से इनारावरण में ही उनके पास रह रहा था. जहां डेंगू की चपेट में आने से बुधवार की सुबह मायागंज भागलपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद: पंचायत समिति की बैठक में उपप्रमुख बालेश्वर दास, मुखिया सच्चिदानंद यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता, फूलो देवी, नीरज कुमार, कमलाकांत यादव, वसीम हुसैन, योगेंद्र कुमार, गुल्टी हेंब्रम, शारदा देवी, रानी देवी, सुभद्रा देवी, सुदामा देवी, पंचायत समिति सदस्य मनीष कुमार सुमन, मनिता देवी, जनार्दन यादव, सुरेंद्र प्र उर्फ पप्पू यादव, गोपीचंद्र यादव, महालाल मुर्मू, रेशमी देवी, राधिका भारती, दुर्गा देवी, अकिरन खातून, कारू मंडल, योगेंद्र राय, बिहारी यादव, युगल मरांडी, सोनादी सोरेन, अष्टमा देवी आदि मौजूद थे.
बैठक में कई अधिकारी भी थे उपस्थित: पंसस की बैठक कई अधिकारी भी उपस्थित रहे. इसमें बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विमल कुमार घोष, पीओ संजीव कुमार सिंह, बीसीओ प्रमोद कुमार झा, बीएओ प्रह्लाद मिश्र, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार जमुआर, एमओ मनोज कुमार, एमडीएम प्रभारी सुभाष पंडित, आवास पर्यवेक्षक तुलसी रंजन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामविलास राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल, प्रखंड पशु चिकित्सक डा शैलेश प्रसाद, पीडब्ल्यूडी के जेइ जयकांत सिंह, ग्रामीण बैंक मैनेजर योगेंद्र दास, एसबीआइ मैनेजर ऋषिकेश नंदन आदि मौजूद थे.
बाल विकास परियोजना में मची है लूट
पंचायत समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि बाल विकास परियोजना में लूट मची हुई है. आंगनबाड़ी केंद्रों में लूट की छूट के लिये अलग-अलग रेट से वसूली की जाती है. सीडीपीओ द्वारा जनप्रतिनिधियों को तरजीह नहीं दी जाती. जो बर्दाश्त से बाहर है. उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी कटोरिया में मनमानी कर ले, यह बर्दाश्त नहीं होने वाला.
बिजली विभाग में भी अनियमितता
पंचायत समिति की बैठक में चर्चा हुई कि विद्युत विभाग में भी काफी अनियमितता है. यहां कनेक्शन के नाम पर गरीब व भोले-भाले लोगों का शोषण व भयादोहन किया जा रहा है. अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत से ग्रामीणों से कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली की जाती है.