बांका : डीएम कुंदन कुमार द्वारा जारी आदेश के आलोक में बांका नगर में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन मद्य निषेध, स्वच्छ भारत अभियान, सुंदर एवं स्वच्छ बांका तथा पर्यावरण एवं अन्य लोकहित संरक्षण विषयों पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए तिथि निर्धारित किया गया है.
इसको लेकर डीएम ने संबंधित सभी उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय व विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक, प्राचार्य व प्रभारी प्रधानाध्यापक को आगामी 26 नवंबर को सुबह आठ बजे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को उपस्थित कराने का निर्देश दिया गया है. पेंटिंग प्रतिभागियों को रंग की व्यवस्था विभाग के द्वारा किया जायेगा. जबकि आवश्यक सामग्री छात्रों को स्वयं लेकर आना होगा. प्रतियोगिता में इच्छुक व्यक्ति, कलाकार, शिक्षक, समाजसेवी, बुद्धिजीवी आदि भी भाग ले सकते है.