12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना गुरुजी बरामदे पर बैठ खल्ली घिस रहे बच्चे

राधानगर स्कूल. जर्जर कमरे हादसे को दे रहे आमंत्रण कटोरिया : बांका-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर घोरमारा पंचायत में अवस्थित है राजकीयकृत मध्य विद्यालय राधानगर. भले ही इस विद्यालय को मध्य विद्यालय का दर्जा मिल गया हो, लेकिन वर्ग छह से आठ के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए यहां एक भी शिक्षक नहीं हैं. स्कूल […]

राधानगर स्कूल. जर्जर कमरे हादसे को दे रहे आमंत्रण

कटोरिया : बांका-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर घोरमारा पंचायत में अवस्थित है राजकीयकृत मध्य विद्यालय राधानगर. भले ही इस विद्यालय को मध्य विद्यालय का दर्जा मिल गया हो, लेकिन वर्ग छह से आठ के छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए यहां एक भी शिक्षक नहीं हैं. स्कूल के जर्जर कमरों में जान जोखिम में डाल कर बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. कई बच्चों को खुले बरामदे में जमीन पर भी बैठा कर पढ़ायी जाती है. मामूली बारिश में भी यहां पठन-पाठन का कार्य अवरूद्ध हो जाता है,
चूंकि सभी कमरों का छत बारिश में चूने लगता है. जर्जर छत से सीमेंट का बड़ा-बड़ा टुकड़ा भी गिरते रहता है. विद्यालय परिसर में लगे चापाकल के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण विद्यालय के बाहर बीच सड़क पर दिन भर कीचड़ की स्थिति बनी रह रही है. इस विद्यालय में नामांकित कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 487 है. जिसमें वर्ग एक से पांचवी कक्षा के लिए प्रधानाध्यापक के अलावा सात अन्य शिक्षक है. लेकिन वर्ग छह से आठ के लिए एक भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है. जिससे छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षकों को भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.
इस विद्यालय की समस्याओं के निदान की समस्या को लेकर कई बार विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया गया. लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है.
ब्रम्हानंद चौधरी, प्रधानाध्यापक
राधानगर स्कूल में में वर्ग छह से आठ तक के बच्चों के लिये अतिशीघ्र शिक्षक उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. जिला की बैठक में भी इस समस्या को उठायेंगे.
प्रमोद कुमार मंडल, प्रखंड प्रमुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें