11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब केंद्रीय उन्नयन बांका से जुड़ेगा केंद्रीय विद्यालय

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी वेश्म में हुई. बैठक में विद्यालय प्राचार्य के के गुप्ता सहित अन्य कर्मी प्रमुख रुप से मौजूद थे. बैठक में विद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक बिंदुओं की समीक्षा की गयी. बैठक के दरम्यान प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय […]

बांका : डीएम कुंदन कुमार की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी वेश्म में हुई. बैठक में विद्यालय प्राचार्य के के गुप्ता सहित अन्य कर्मी प्रमुख रुप से मौजूद थे. बैठक में विद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक बिंदुओं की समीक्षा की गयी. बैठक के दरम्यान प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय को अपना भवन नहीं है जो भवन है वो भी काफी जर्जर है.

मरम्मत कराना आवश्यक है. साथ ही साथ विद्यालय में नियमित शिक्षकों की कमी है. विद्यालय की बाहरी सुरक्षा के लिए एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि नियमानुसार उक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें. विद्यालय के भवन के लिए पांच एकड़ जमीन की व्यवस्था शीघ्र कर दी जायेगी. जहां तक शिक्षक की कमी की बात है उसे पूरा करने के लिए प्रयास जारी है. डीएम ने विद्यालय प्रबंधक समिति को उन्नयन का क्लासेस जल्द शुरू करने को कहा. प्राचार्य ने केन्द्रीय विद्यालय में भी उन्नयन क्लासेस जल्द शुरू की की अपील की. जिसपर डीएम ने आश्वासन दिया.

डीएम ने बताया कि एक महीने के अन्दर उन्नयन क्लासेस के माध्यम से अभी तक 1500 छात्र-छात्राएं को जोड़ा गया. आइआइटी की टीम व प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय से 10 से 15 मिनट में तकनीक के माध्यम से बच्चे देख रहे हैं और पढ़ भी रहे हैं.

संबंधित विषय के शिक्षक नहीं रहने के बावजूद भी उन्नयन क्लासेस किसी प्रकार की कमी नहीं खल रही है. कहा कि मौजूदा समय में 40 विद्यालयों मे उन्नयन क्लासेस चल रहे हैं. इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य एमएम झा, अध्यापक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, सदस्य मो़ जफरूल होदा, पूर्व प्राचार्य केके सिंह, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, नवीकांत नवीन, ललीता रंजन, विजय कुमार रजक सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें