कटोरिया : आनंदपुर ओपी पुलिस टीम ने कुसुमजोरी पंचायत के दहगिलवा गांव में छापेमारी कर दहेज प्रताड़ना कांड की फरार अभियुक्त सह सास रिंकू देवी पति विगन दास को गिरफ्तार किया. इस गिरफ्तारी में आनंदपुर ओपीध्यक्ष रविशंकर कुमार, अवर निरीक्षक मुरलीधर साह, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार सिंह के अलावा बीएमपी,
सैप व महिला पुलिस बल शामिल थे. पूछताछ के बाद गिरफ्तार रिंकू देवी को महिला पुलिस के संरक्षण में बांका जेल भेज दिया गया. इस संबंध में कांड के अनुसंधानकर्ता सह अवर निरीक्षक मुरलीधर साह ने बताया कि करीब तीन महीना पहले विवाहिता फूलकुमारी ने अपने पति-सात समेत तीन लोगों के विरूद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करायी थी. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 108/17 के तहत मामला दर्ज है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अभियुक्त रिंकु देवी को गिरफ्तार कर लिया गया.