13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने किया विरोध-प्रदर्शन

कटोरिया. देवघर से पोस्टमार्टम के बाद मृतक सुगदेव यादव का शव जैसे ही गनौरा गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने गांव में ही शव को रख कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक रामाशंकर प्रसाद व विजय कुमार सिंह बीएमपी जवानों के […]

कटोरिया. देवघर से पोस्टमार्टम के बाद मृतक सुगदेव यादव का शव जैसे ही गनौरा गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने गांव में ही शव को रख कर विरोध-प्रदर्शन करने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक रामाशंकर प्रसाद व विजय कुमार सिंह बीएमपी जवानों के साथ गनौरा गांव पहुंचे. थानाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद जदयू नेता सह समाजसेवी औंकार यादव, प्रमुख प्रमोद मंडल, उपप्रमुख बालेश्वर दास, मुखिया उर्मिला देवी, सरपंच पति विनोद कुमार यादव, नरेश यादव, उमेश यादव आदि के साथ बातचीत की. साथ ही हत्याकांड के फरार अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया. इस क्रम में थानाध्यक्ष ने कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की. पूछताछ में कई लोगों ने बताया कि सुपारी यादव व उसके पुत्रों ने बेरहमी से सुगदेव यादव के साथ-साथ उसके दो पुत्र बबलू यादव व गुड्डु यादव को कुल्हाड़ी व लाठी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट के क्रम में सुपारी व उसके पुत्र आपस में ही भिड़ कर मामूली रूप से घायल भी हो गये.
थानाध्यक्ष ने अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. फिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान भी चलाया. सभी अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें